झारखण्ड राँची राजनीति

राँची : 3,890 करोड़ की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 171 किमी सड़क नेटवर्क से झारखंड को मिलेगी नई रफ्तार

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक):झारखंड की राजधानी राँची में बृहस्पतिवार को 3,890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बरुआ, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद महुआ माजी, प्रदीप वर्मा, चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायकगण व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 171 किमी है। रांची शहर में रातु रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, समय व ईंधन की बचत होगी, और शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

इस सड़क नेटवर्क से रांची और पटना के बीच संपर्क बेहतर होगा। तिलैया डैम, कोडरमा वन, अंजनी धाम और टांगीनाथ धाम जैसे पर्यटन व धार्मिक स्थलों तक पहुँच आसान होगी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-114A के सुदृढ़ीकरण से गिरिडीह में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी।

इन परियोजनाओं से लॉजिस्टिक लागत में कमी, व्यापार में बढ़ोतरी, कृषि एवं औद्योगिक विकास और स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुँच मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Related posts

जनता दरबार में गूंजे शिक्षकों और रैयतों की पीड़ा, प्रभारी नियाज अहमद ने सुनी शिकायतें

admin

ईएसएल ने प्रोजेक्ट वेदांता आस विद्यालय में छात्रों की सफलता का जश्न मनाया

admin

घाटशिला उपचुनाव में सुदेश महतो ने बाबूलाल सोरेन के पक्ष में किया जनसंपर्क अभियान

admin

Leave a Comment