झारखण्ड राँची

रांची एयरपोर्ट में बम धमकी मॉक ड्रिल सफल, सुरक्षा तैयारियों का परीक्षण

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में सुरक्षा व्यवस्था की तत्परता और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता की जांच के लिए “बम थ्रेट मॉक एक्सरसाइज” का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित बम धमकी की स्थिति में CISF, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, झारखंड पुलिस, BDDS टीम और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय, प्रतिक्रिया गति, संचार व्यवस्था और निर्धारित प्रोटोकॉल के पालन की प्रभावशीलता का परीक्षण करना था।

अभ्यास के दौरान वास्तविक परिदृश्य जैसी स्थिति बनाई गई, जिसमें सभी टीमों ने तुरंत और समन्वित रूप से अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया। यह ड्रिल हवाई अड्डा सुरक्षा के प्रति एजेंसियों की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऐसे मॉक अभ्यास नियमित रूप से किए जाते हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और आपात स्थितियों में तेज़ प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

सरला बिरला में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

admin

जेसीआई उड़ान का ग्लिट्ज एंड ग्लैम 5 और 6 जुलाई को राँची क्लब में, अंबा प्रसाद करेंगी शुभारंभ

admin

शिक्षकों और विद्यार्थियों के हितों को लेकर मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment