झारखण्ड राँची

रांची एयरपोर्ट में बम धमकी मॉक ड्रिल सफल, सुरक्षा तैयारियों का परीक्षण

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में सुरक्षा व्यवस्था की तत्परता और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता की जांच के लिए “बम थ्रेट मॉक एक्सरसाइज” का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित बम धमकी की स्थिति में CISF, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, झारखंड पुलिस, BDDS टीम और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय, प्रतिक्रिया गति, संचार व्यवस्था और निर्धारित प्रोटोकॉल के पालन की प्रभावशीलता का परीक्षण करना था।

अभ्यास के दौरान वास्तविक परिदृश्य जैसी स्थिति बनाई गई, जिसमें सभी टीमों ने तुरंत और समन्वित रूप से अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया। यह ड्रिल हवाई अड्डा सुरक्षा के प्रति एजेंसियों की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऐसे मॉक अभ्यास नियमित रूप से किए जाते हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और आपात स्थितियों में तेज़ प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

चिरकुंडा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा, देसी शराब ,बियर, चिलम के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

admin

पहला  राष्ट्रिय  डॉ. बी आर आंबेडकर सबल्टर्न जर्नलिज्म अवार्ड  2024 दिल्ली में

admin

“एक शाम युवाओं के नाम” 12 जनवरी से, हरमू मैदान में

admin

Leave a Comment