झारखण्ड मनोरंजन राँची

रांची में आयोजित होगा देश का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी फेस्ट — देवफेस्ट 2025

रांची (ख़बर आजतक) : एक बार फिर तकनीक और नवाचार का केंद्र बनने जा रहा है। गूगल डेवलपर ग्रुप्स (GDG) रांची द्वारा आयोजित देवफेस्ट 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर 2025 को जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा में किया जाएगा। यह भारत के सबसे बड़े कम्युनिटी-ड्रिवन टेक्नोलॉजी फेस्टिवल्स में से एक है, जिसमें देशभर के छात्र, डेवलपर, उद्यमी, इनोवेटर और टेक्नोलॉजी लीडर एक ही मंच पर जुटेंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और पेशेवरों में उभरती तकनीकों के प्रति जागरूकता, अनुसंधान, निवेश और सृजनात्मक विकास को बढ़ावा देना है। देवफेस्ट का यह संस्करण पहले के मुकाबले और भी बड़ा और प्रभावशाली होने वाला है। इस फेस्ट में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देशभर से प्रतिभागियों के आने की संभावना है। लगभग 2,000 प्रतिभागियों की उपस्थिति के साथ यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी उत्सव बनने जा रहा है।

इस वर्ष का थीम है — “AI & Cloud: Empowering Developers to Build Innovative, Scalable, and Responsible Solutions” यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्लाउड टेक्नोलॉजी के माध्यम से नवाचार और जिम्मेदार समाधान तैयार करना।

इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा — हैकाथॉन, कोडिंग चैलेंज, वर्कशॉप, टेक टॉक्स, स्टार्टअप शोकेस, एआई एवं प्रोडक्ट डेमो, और फाउंडर्स राउंडटेबल जैसी चर्चाएँ। साथ ही कैरियर और हायरिंग बूथ के माध्यम से युवाओं को रोजगार और नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे।

इस भव्य आयोजन में 15 से अधिक विश्वस्तरीय वक्ता, जिनमें गूगलर और गूगल डेवलपर एक्सपर्ट्स शामिल हैं, भाग लेंगे। लगभग 20 से अधिक ज्ञानवर्धक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागी AI, क्लाउड और उभरती तकनीकों की गहराई से समझ हासिल कर सकेंगे।

फेस्ट से जुड़ी साझेदारी या प्रायोजन के लिए इच्छुक संगठन gdgranchi@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अमरदीप (📞 9199859659) या तुषार राज (📞 8271819966) से संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में नन्हे-मुन्नों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का उत्सव

admin

चम्पाई के भाजपा में शामिल होने पर अमर बाउरी ने दी शुभकामनाएँ

admin

राज्य में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर आजसू का हमला, 39 डीएसपी की पदस्थापन की मांग

admin

Leave a Comment