रांची: जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने रांची विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में बोरिंग, चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने और नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। इन पहलों का मुख्य लक्ष्य पेयजल समस्या का समाधान और स्थानीय ढांचे को मजबूत बनाना है।
शिलान्यास वार्ड 20 के गढ़िखाना चौक, वार्ड 28, वार्ड 31 के देवी मंडप रोड और सरना स्थल, वार्ड 32 के स्टाफ बैंक कॉलोनी, अखाड़ा और शिव मंदिर, तथा वार्ड 33 के काजू बागान डीएवी स्कूल बास गली में किया गया।
डॉ. माजी ने कहा कि जनता की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति उनकी प्राथमिकता है। स्थानीय नागरिकों ने उनके प्रयासों की सराहना की।
