झारखण्ड राँची राजनीति

रांची में डॉ. महुआ माजी ने कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास


रांची: जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने रांची विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में बोरिंग, चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने और नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। इन पहलों का मुख्य लक्ष्य पेयजल समस्या का समाधान और स्थानीय ढांचे को मजबूत बनाना है।

शिलान्यास वार्ड 20 के गढ़िखाना चौक, वार्ड 28, वार्ड 31 के देवी मंडप रोड और सरना स्थल, वार्ड 32 के स्टाफ बैंक कॉलोनी, अखाड़ा और शिव मंदिर, तथा वार्ड 33 के काजू बागान डीएवी स्कूल बास गली में किया गया।

डॉ. माजी ने कहा कि जनता की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति उनकी प्राथमिकता है। स्थानीय नागरिकों ने उनके प्रयासों की सराहना की।

Related posts

BSL NEWS : बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 5बी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन

admin

हैप्पी क्लासरूम पर कार्यशाला

admin

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भारतीय सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन

admin

Leave a Comment