झारखण्ड

रांची में दलित विरोधी बयान पर सियासी भूचाल, विजय शंकर नायक ने किया तीखा प्रहार

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड में कांग्रेस मंत्री राधाकृष्ण किशोर के बयान—”दलितों की स्थिति आदिम जनजातियों से भी बदतर है”—पर सियासी घमासान तेज हो गया है। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ दलित नेता विजय शंकर नायक ने इसे दलित समाज के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छह वर्षों की सत्ता लूट के बाद अचानक दलितों के लिए दिखाया गया प्रेम सिर्फ चुनावी नौटंकी है।

नायक ने झामुमो-कांग्रेस सरकार पर दलितों के हक छीनने, आरक्षण की अनदेखी, नियुक्तियों में भेदभाव, और योजनाओं में छल का आरोप लगाया। उन्होंने चौकीदार भर्ती, JPSC, छात्रवृत्ति, और रांची मेयर पद आरक्षण के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने दलित समाज से अपील की कि इस “ढोंगी सरकार” को सत्ता से बेदखल कर सम्मान और अधिकार की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएं।

Related posts

डॉ रामरेश यादव, निदेशक शशि स्वास्थ्य संस्थान की ओर गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो द्वारा “एक शाम कान्हा के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

admin

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट” का नववर्ष कैलेंडर 2025 का विधायक राज सिन्हा ने किया विमोचन

admin

Leave a Comment