खेल झारखण्ड राँची

रांची में फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका 83वां इंटरनेशनल शतक

राँची : रांची के जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से अलग ही धाक जमाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 102 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से शतक ठोकते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शतक पूरा करने का उनका अंदाज़ भी खास रहा—छक्के से फिफ्टी और चौके से सेंचुरी।

वनडे में यह कोहली का 52वां शतक रहा और इसी के साथ वे इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

रांची की यह पारी कोहली के लिए खास रही, क्योंकि इस मैदान पर यह उनका तीसरा वनडे शतक है। रोहित शर्मा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत की नींव मजबूत कर दी। किंग कोहली के बल्ले की गूंज से जेएससीए स्टेडियम एक बार फिर थर्रा उठा।

Related posts

चिन्मय विद्यालय में अंतर सदन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

admin

कुछ इस तरह से एनएससी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने किया बुजुर्गो को सम्मानित… बुजुर्गो ने कहा ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला

admin

लोहरदगा जिले के पदाधिकारियों संग सुदेश ने की बैठक, संयोजक मंडली का हुआ गठन

admin

Leave a Comment