नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने रांची नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में नाली, सड़क, पेवर ब्लॉक और सरना स्थलों के सौंदर्यीकरण जैसे बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का सामूहिक शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
अआज जिन योजनाओं की शुरुआत हुई, उनमें वार्ड 11 के कुरैशी मोहल्ला में नाली निर्माण, वार्ड 15 के जी.ई.एल. चर्च में पेवर ब्लॉक, वार्ड 27 और 29 में सरना स्थल का सुंदरीकरण तथा वार्ड 28 और 29 के कई इलाकों में नाली और पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य शामिल है।
डॉ. माजी ने कहा कि ये परियोजनाएँ जनजीवन, स्वच्छता और सुविधा में बड़ा सुधार लाएँगी। मौके पर सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अनीस वर्मा, वसीम रावया खान, अभिजीत, बसीर और इरसाद उपस्थित रहे।
