झारखण्ड राँची

रांची में लेमन ट्री होटल्स का नया अध्याय, 1 नवंबर को होगा भव्य उद्घाटन

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : देश की अग्रणी होटल श्रृंखला लेमन ट्री होटल्स ने झारखंड की राजधानी रांची में अपने नए और अत्याधुनिक होटल लेमन ट्री होटल के शुभारंभ की घोषणा की है। होटल का भव्य उद्घाटन 1 नवंबर 2025 को किया जाएगा। होटल के महाप्रबंधक रितेश कुमार सिंह होंगे।

लेमन ट्री होटल रांची में 45 आधुनिक कमरे, 72 कवर वाला रेस्टोरेंट, 20 कवर का लॉन्ज बार (लाइसेंस प्राप्ति के बाद), अत्याधुनिक जिम, इनडोर ऑल-वेदर स्विमिंग पूल, 2000 वर्गफुट का सम्मेलन कक्ष और 4000 वर्गफुट का बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही 140 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी है।

होटल महात्मा गांधी रोड पर स्थित है, जो रांची रेलवे स्टेशन से 1 किमी और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 5 किमी की दूरी पर है। उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य, व्यवसायी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह पहल रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देगी।

Related posts

बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन कड़े मुकाबले, कई टीमों ने दिखाया दम

admin

साइबर अपराधी ने सीबीआई अधिकारी बन डॉक्टर से ठगे ₹30 लाख

admin

चिराग पासवान आज लातेहार में सभा को करेंगे सम्बोधित.. तैयारियां पूरी

admin

Leave a Comment