Uncategorized

रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2025–26 की तैयारी तेज, बजट हुआ तय

राँची (ख़बर आजतक) : रांची यूनिवर्सिटी द्वारा इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2025–26 की औपचारिक घोषणा कर दी गई। इसके लिए आज कल्चरल कोर कमेटी, इवेंट कॉर्डिनेटर और टेक्निकल सपोर्ट कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और बजट पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी सदस्यों की सहमति से बजट अनुमोदित किया गया।

बैठक में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल के लिए इवेंट प्लानिंग, मंच सज्जा, आवश्यक संसाधन और आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तय की गई। आरयू के सभी कॉलेजों और विभागों के विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) सुदेश कुमार साहू ने की। मौके पर कल्चरल कोर कमेटी के सदस्य—डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिलीप प्रसाद, डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ. सैमसुन निहार, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. किशोर सुरिन सहित विभिन्न इवेंट कॉर्डिनेटर एवं तकनीकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

विधायक अनंत ओझा ने उधवा में 30 मेट्रिक टन क्षमता वाले मिनी कोल्ड स्टोरेज का किया उद्घाटन

admin

Asia Cup 2023: रमीज राजा की गीदड़ भभकी, PCB अध्यक्ष ने एशिया कप को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

हटिया से काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने अनेक स्थानों पर जनसंपर्क कर काँग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की

admin

Leave a Comment