झारखण्ड राँची

रांची रेलवे स्टेशन पर दो आधुनिक प्याऊ का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी गर्मी में राहत

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (खबर आजतक): गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 पर दो आधुनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस प्याऊ से अब यात्रियों को ठंडा और स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा।

इस जनहित परियोजना के प्रोजेक्ट संयोजक अरुण भरतिया रहे, जबकि प्रार्थना ग्रुप और पंचरत्न ग्रुप का इसमें विशेष योगदान रहा। प्याऊ का संयुक्त उद्घाटन रांची रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी अंजनी कुमार राय और स्टेशन प्रबंधक राज कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने दोनों सहयोगी ग्रुपों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “यह पहल यात्रियों को भीषण गर्मी में बड़ी राहत देगी और स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं में महत्वपूर्ण इजाफा करेगी।”

चैम्बर रेलवे कमिटी के चेयरमैन और रांची रेल मंडल में डीआरयूसीसी के सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि इस प्याऊ सुविधा से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को लाभ पहुंचेगा।

चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने बताया, “जनहित में की गई ऐसी पहलें समाज में सेवा की भावना को मजबूती प्रदान करती हैं। हमें गर्व है कि व्यापारी समाज निरंतर सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।”

इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, रेलवे कमिटी चेयरमैन संजय अखौरी, चैम्बर कनेक्ट कमिटी चेयरमैन अरुण भरतिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, साहित्य पवन, आस्था किरण, रांची रेलमंडल के अंजनी कुमार, नीरज कुमार, उत्पल कुमार, स्टेशन मास्टर राजकुमार गुप्ता, सीएचआई मंजीत सिंह, जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी, आनंद जालान, किशन अग्रवाल समेत अनेक चैम्बर सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान सह अभिनंदन समारोह 16 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित

admin

Bokaro : Shriram Finance Selects 9 Students in Campus Placement Drive at GGSET, Bokaro

admin

स्व. रामदास सोरेन के संस्कार भोज में पहुँचे राज्यपाल:अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment