झारखण्ड राँची

रांची विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर ‘गुरुवंदन पर्व’ मनाया गया

नितीश मिश्रा

रांची? ख़बर आजतक) : रांची विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आर्यभट्ट सभागार में ‘गुरुवंदन पर्व’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्रों ने राष्ट्रगान व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कुलपति डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उन्हें पुनः अध्यापन करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि गुरु दीपक की तरह हैं, जो स्वयं जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरु को याद करते हुए शिक्षा को राष्ट्र के उत्थान का आधार बताया। कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले पर नृत्य-नाटिका और नाट्य-प्रस्तुति दी गई। मौके पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षकगण व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 पर भाजपा-झामुमो आमने-सामने, तेज़ हुआ सियासी घमासान

admin

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट की सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, बोले – “एयरपोर्ट के सीएसआर की राशि को विस्थापित गाँव के लिए खर्च करें”

admin

आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक एवं निजी जमीनों की बेधड़क लूट के विरोध में किया हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

admin

Leave a Comment