रांची : रांची विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के सभागार में यह आयोजन हुआ। कुलपति ने कहा कि जो शिक्षा हमें मानवतावादी बनाए वही वास्तविक शिक्षा है। शिक्षक गाइड और मेंटर होते हैं जो छात्रों को लक्ष्य तक पहुंचाते हैं। उन्होंने एआई और इंटरडिसिप्लीनरी शिक्षा पर बल दिया। मुख्य वक्ता डॉ. आई.के. चौधरी ने मौलाना आजाद के योगदानों की चर्चा की। इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुजाता सिंह ने कहा कि आजाद ने धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवाद की नींव रखी। इस अवसर पर कई विभागों के प्राध्यापक, अधिकारी और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कंजीव लोचन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्मृति सिंह ने किया।
