रांची : शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर आज चैंबर भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह और डीएसपी प्रमोद केसरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधार को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसपी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में ट्रैफिक उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने बिना परमिट चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक लगाने, लेफ्ट टर्न को फ्री रखने और अतिक्रमण नियंत्रण की मांग की। सदस्यों ने स्कूल बसों के संचालन में समन्वय, खराब ट्रैफिक सिग्नल की मरम्मत, एचईसी क्षेत्र में साइक्लिंग ट्रैक से अतिक्रमण हटाने जैसे सुझाव दिए।
एसपी राकेश सिंह ने कहा कि ट्रैफिक सुधार में चैंबर का सहयोग स्वागत योग्य है। प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयास से ही रांची को जाममुक्त बनाया जा सकता है।
