राँची

रांची : श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के वरीय मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश एवं अध्यक्ष बने रमेश सिंह

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक ) : श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति, इंद्रपुरी, कृष्ण नगर कॉलोनी रातू रोड रांची के तत्वधान में श्री रमेश सिंह जी के आवास में एक आवश्यक आम बैठक सम्पन हुआ। जिसमे समिति के तमाम सदस्यों के द्वारा एक जुटता के साथ यह ठोस निर्णय लिया गया की श्री रमेश सिंह जी श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति की अध्यक्षता स्वीकार करें।संघ के सहस्त्र निवेदन कों श्री रमेश सिंह जी ने स्वीकार कर हम तमाम सदस्यों कों अनुग्रीहीत किया।साथ ही साथ भाजपा राज्य सभा सांसद तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी को समिति के वरीय मुख्य संरक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।

अतः इस वर्ष 2023 महा शिवरात्रि के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा श्री रमेश सिंह जी की अध्यक्षता में और भी भव्य एवं विशाल रूप में निकाले जाने का निर्णय लिया गया। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार (शैलू), नविन पपनेजा, विजय कुमार,मिंटू चौबे,रवि अरोड़ा, नमन भारतीय, सुजीत सिंह, राकेश अरोड़ा, सत्येंद्र तिवारी, अशोक बजाज, गौरव बजाज, गिरधारी लाल वर्मा, हरजीत सिंह,हिरा लाल पपनेजा,शंकर किंगर,संजय अरोड़ा, संजय अग्रवाल, एवं समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे।
यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।

Related posts

यह बजट राज्यहित व जनहित के लिए सराहनीय : डॉ मनोज कुमार

admin

यह आम बजट काफी लाभकारी व फायदेमंद : दुर्गेश यादव

admin

आजसू का पाकुड़ में आयोजित मिलन समारोह सम्पन्न, सुदेश के हुए समाजसेवी अज़हर इस्लाम

admin

Leave a Comment