झारखण्ड दुर्घटना राँची

रांची : स्कूल की छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी

सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की घटना, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रांची (खबर आजतक) : राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूल की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक से दो लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए बताए जा रहे हैं।

घटना के तुरंत बाद सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल के पास कई लोग खड़े थे। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मृत बुजुर्ग स्कूल के अंदर ही सो रहे थे।

घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। हादसे के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

Related posts

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

admin

डोमिसाइल शहीद स्मारक समिति द्वारा त्रिमूर्ति चौक मेकॉन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

admin

बीएसएल के हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में बांस रोपण से बनेगा कार्बन सिंक

admin

Leave a Comment