झारखण्ड पेटरवार बोकारो

राखी की डोर को बांधते हुए बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की तो भाई ने बहनों की रक्षा करने का वचन दी

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (खबर आजतक) : पेटरवार के आस पास के क्षेत्रों में भाई बहन के अटूट प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन का त्यौहार को लेकर राखी व मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ भाड़ रही और लोगों ने जमकर मिठाई और रक्षा सूत्र की खरीदारी की।सनातन धर्म में हर त्योहार का अपना महत्व है। सावन के साथ ही त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है, जिसमें सबसे पहले आता है रक्षाबंधन।

सावन के आखिरी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां और भाई-बहन के अटूट प्रेम का वादा लेकर आया है। रक्षाबंधन के दिन सुबह- सुबह घरों में रंगोली बनाई जाती है, तरह तरह के पकवान बनते हैं, बहन और भाई संजते-संवरते हैं और फिर बहन बड़े प्यार से अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है, और मिठाई खिलाती है। राखी की डोर को बांधते हुए बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती है तो भाई की उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस खास दिन पर बहनों को ढेर सारा नेग और तोहफा भी मिलता है। अगर आपका भाई आपके साथ नहीं रहता और कहीं दूर रहता है तो बहनों संदेश और प्यार उनतक पहुंचाता है।


ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। आपको बता दें कि आज सुबह से ही भद्राकाल लगी हुई थी जो दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर खत्म हुई है। उसके बाद बहनों ने अपने भाई के माथा पर तिलक लगाते हुए कलाई पर राखी बांध कर उनके स्वास्थ्य व समृद्धि की मनोकामना के साथ साथ रक्षा करने का आशीर्वाद प्राप्त की।

Related posts

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मानव सेवा आश्रम में भोजन कराया गया

admin

17 वर्षीय छात्रा उषा के फांसी लगा के आत्महत्या के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतरास ईकाई ने स्कूल के प्राचार्य का पुतला दहन किया

admin

ग्लोबल एआई इनोवेशन इंटर्नशिप व फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा शोध सहयोग कार्यशाला

admin

Leave a Comment