झारखण्ड राँची

राजद नेता गौतम सागर राणा ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव को मिठाई खिलाकर दी बधाई

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव को पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर से गर्मजोशी से बधाई दी जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ राजद नेता एवं पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि श्री राणा ने पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने का सुझाव दिया और कहा कि राज्य में राजद का कई क्षेत्रों में मजबूत जनाधार है, जिसे और व्यापक बनाने की आवश्यकता है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 5 जुलाई को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी भविष्य की रणनीति को लेकर रोडमैप तैयार करेगी।

इस शुभ अवसर पर बधाई देने वालों में मदन यादव, सुनीता चौधरी, डॉ. मनोज कुमार, मो. इरफान अंसारी, मनोज पाण्डेय, आबिद अली, इन्द्रदेव ठाकुर तथा चन्द्रशेखर भगत सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता : नेहा महतो

admin

अभाविप झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ शेषनाथ राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

admin

गोमिया : पेड़ से लटका मिला विद्युत कर्मी का शव

admin

Leave a Comment