झारखण्ड राँची राजनीति

राजधानी के किशोरगंज चौक पर भी सुरक्षित नहीं है व्यवसायी: संजय सेठ

सांसद संजय सेठ ने दी प्रतिक्रिया, व्यवसाईयों के सुरक्षा की गारंटी दे सरकार और प्रशासन

दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित हो: संजय सेठ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): किशोरगंज चौक पर स्थित प्रीति स्वीट्स के मालिक और उनके कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना पर सांसद संजय सेठ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और अविलंब गिरफ्तारी करने को कहा है। सांसद ने कहा कि राजधानी रांची की स्थिति यह हो चुकी है कि व्यावसायी सुरक्षित नहीं है। जहाँ तहाँ गोलियाँ चल रही हैं। अब मजमा लगाकर व्यवसाईयों को पीटा भी जा रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी तो निश्चित रुप से शहर की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। राज्य सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता बरते और मजमा लगाने वाले ऐसे सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी कीमत पर दहशत और भय का माहौल कायम नहीं रहे। यह सुनिश्चित करना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

सांसद ने कहा कि सरेआम किशोरगंज चौक पर किसी व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना हो जाती है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ से झारखंड की पूरी सरकार गुजरती है। यदि इस रास्ते का आलम यह है तो शहर के दूसरे क्षेत्र का हालत क्या होगी, इसका अंदाज भी नहीं लगाया जा सकता। सांसद ने कहा कि असमाजिक तत्वों की हरकत से व्यवसायियों में भय का माहौल है। कल से ही बड़ी संख्या में रांची शहर से व्यावसायी फोन कर रहे हैं। उनकी स्पष्ट माँग है कि उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाए। ऐसे सामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस बात की चिंता सरकार और प्रशासन को करनी चाहिए। उन्हें इस बात की गारंटी व्यवसायियों को देनी चाहिए कि हर कीमत पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर वह पूरी तरह से व्यवसायियों के साथ है। सरकार यदि उनकी सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित नहीं करती है तो व्यवसायियों के साथ वह आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सांसद ने कहा कि उन्होंने फोन पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ चुनाव प्रवास से लौटने के बाद इस मुद्दे पर वह व्यवसायियों के साथ बैठकर ठोस निर्णय लेंगे।

Related posts

सीएसआर के तहत बीएसएल करेगा एंटी टी बी किट का वितरण

admin

शहजादा अनवर के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला शिष्टमंडल, राज्य में अल्पसंख्यक आयोग के गठन का किया आग्रह

admin

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

admin

Leave a Comment