रांची (ख़बर आजतक) : संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने रांची राजधानी में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं पर कहा कि दिनदहाड़े लूटपाट की घटना पर काबू लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना, बरियातू रोड के पास जेवर व्यवसाय महिला सुजाता गुप्ता से बाइक सवार दो अपराधियों ने 5 लाख और करीब 12 13 लख रुपए मूल्य की लूट की घटना, पंडरा ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े 45 लाख के जेवरात और नगदी 45 हजार की लूट की घटना, 14 फरवरी कटहल मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान से हथियार के बल पर लुट की घटना यह साबित करता है की पुलिस का डर अपराधियों के बीच समाप्त हो चुका है। अपराधी दिन दहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी उक्त घटनाओं की निंदा करती है और राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग करती है राज्य के सोना चांदी व्यवसाईयों को व्यवसाय करने की सुरक्ष की गारंटी सुनिश्चित करें। श्री नायक ने कहा की सोना चांदी व्यापारियों के द्वारा किए गए आंदोलन का संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी नैतिक रूप से पूर्ण समर्थन करती है । उन्होंने कहा की हत्या, बलात्कार, चोरी और छिनतई में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है ।
राज्य सरकार को तुरंत इस पर हस्तक्षेप कर इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि राज्य में विधि व्यवस्था बना रहे और कानून का राज स्थापित हो सके तथा जनता एवं व्यापारी अमन चैन शांति से भय मुक्त होकर रह सके तथा व्यापार कर सके ।