नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने रविवार को कहा कि झारखंड की राजधानी में बिजली और पानी के लिए हाहाकार इस गर्मी में मचा हुआ है, खासकर राजधानी राँची में जनता बेहाल है। बिजली की बात करें तो गर्मी हर वर्ष आती है और हर वर्ष इसकी व्यवस्था होती है। गर्मी से निपटने हेतू सरकार बिजली भी खरीदती है, खपत के अनुसार लेकिन इसका कोई सलूशन नहीं है। कहीं ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, कहीं केवल जल रही हैं और हर क्षेत्र में हर मोहल्ले में 3 घंटे 4 घंटे की लोडसेटिंग चल रही है तो कम से कम इस महा गर्मी में आप सरकार को निर्बाध बिजली देने की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि शहरवासी कम से कम पंखा चला सके। पानी की वही स्थिति है प्रत्येक एरिया में कहीं टैंकर द्वारा पानी दिया जा रहा है तो कहीं नल खराब है। आज नगर निगम कार्य कर रहा है। इसके जनप्रतिनिधि भी पूर्व में काम करते हैं, उनको मोहल्ले का नॉलेज है। हर मोहल्ले की जानकारी है कहाँ क्या पानी की व्यवस्था है ? उनको भी आगे बढ़कर आना चाहिए और इस समस्या से निपटने में सहयोग करना चाहिए। यहाँ की मेयर 10 साल से रही लेकिन हम बात करेंगे चापाकल की तो हर जगह लोग कह रहे हैं चापाकल खराब है तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा सरकार से निवेदन करती है कि जल्द पानी और बिजली की समस्या को बहाल करें। किसी क्षेत्र में 3 दिन से पानी नहीं है, सप्लाई की पानी नहीं है और नहीं टैंकर की व्यवस्था है, सरकार तो सोई हुई है, अफसर अफसर सही दिखाने में व्यस्त हैं विपक्ष भी सोने में मस्त है। सरकार जनता का शुद्ध ले और पानी और बिजली की व्यवस्था सही करें। जनप्रतिनिधि भी आगे बढ़कर सहयोग करें।