झारखण्ड धनबाद

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

धनबाद (खबर आजतक):- उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह द्वारा आज दिनांक 06 जुलाई 2023 को कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस के आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोल आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा उपायुक्त द्वारा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने को कहा।


ज्ञातव्य है कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है!निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुर्णिमा कुमारी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि एवं वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

अब सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए जिला प्रशासन मुहैया कराएगी फ्री कोचिंग

admin

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला को लेकर अनुश्रवण कमेटी की बैठक

admin

Leave a Comment