झारखण्ड राँची राजनीति

राजमहल और साहेबगंज शहर के जर्जर सड़क का निर्माण अविलंब हो: अनन्त ओझा

साहेबगंज जिले से ही मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री मगर अब तक नही हो सका जर्जर सड़क का निर्माण: अनन्त ओझा

साहेबगंज और राजमहल शहर के जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर राजमहल विधायक अनन्त ओझा विधानसभा के बाहर दिया धरना

नितीश_मिश्र

राँची/साहेबगंज(खबर_आजतक): राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन साहेबगंज और राजमहल के जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया। उनके हाथ मे तख्ती पर लिखा था कि राजमहल और साहेबगंज शहर के मुख्य सड़क का निर्माण प्रारंभ नहीं। सदन के अंदर सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के एक साल बाद भी निर्माण नहीं और राजमहल और साहेबगंज शहर के जर्जर सड़क का निर्माण अविलंब प्रारंभ किया जाए।

विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि साहेबगंज और राजमहल शहर के जर्जर सड़क निर्माण अब तक नहीं हो सका। उन्होंने ने कहा कि एक साल एक दिन पहले ही सदन में मेरे द्वारा राजमहल और साहेबगंज शहर के जर्जर सड़क निर्माण का मामला को उठाया गया था। सरकार के प्रभारी मंत्री ने मेरे प्रश्न के जवाब में उत्तर देते हुए कहा था कि पंद्रह दिन बाद जर्जर सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगी। मगर एक साल बीत जाने के बाद भी जर्जर सड़क उसी अवस्था में हैं और सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं। उन्होंने ने कहा कि साहेबगंज मुख्यालय और राजमहल अनुमंडल मुख्यालय की सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी हैं पता नहीं चलता हैं कि सड़क में गढ्ढा हैं या गढ्ढा में सड़क हैं जबकि राज्य के मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री भी उसी जिले से आते हैं मगर अब तक जर्जर सड़क का निर्माण नहीं हो सका हैं वहां की जनता को सरकार ने भाग्य के भरोसे छोड़ दिया हैं। वहाँ के विधायक, सांसद लगातार सरकार के पास जर्जर सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगा रहे हैं मगर सरकार इस मुद्दे को गम्भीरता से नही ले रही हैं राज्य के मुख्यमंत्री और उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पास गुहार लगाने के बाद भी जर्जर सड़क का निर्माण नहीं हो सका। इस पता चलता हैं कि राज्य की जनता के समस्याओं से सरकार को कोई लेना देना नहीं हैं।

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि हेमन्त सरकार ने जिस तरह से पूरे राज्य की जनता को छलने का काम किया उसी प्रकार से साहेबगंज और राजमहल की जनता को छलने का काम किया हैं।

राजमहल विधायक अनन्त ओझा बुधवार को सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजमहल और साहेबगंज शहर के जर्जर सड़क निर्माण का मामला को उठाया।सरकार ने हर बार के तरह इस बार भी स्पष्ठ उत्तर नहीं दिया। उन्होंने ने कहा सरकार सिर्फ फ़ाइल पे फ़ाइल घुमा रही हैं और विधानसभा में प्रश्न करने में बाद गोल-मोल जबाब दे रही हैं।

Related posts

राज्यपाल गंगवार से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

admin

अब सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए जिला प्रशासन मुहैया कराएगी फ्री कोचिंग

admin

भाषा- खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी लड़ेंगे बोकारो से चुनाव, विस्थापितों को दिलाएंगे न्याय

admin

Leave a Comment