झारखण्ड राँची

राजस्थान फाउंडेशन झारखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की सौजन्य भेंट

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : राजस्थान फाउंडेशन, झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष अजय मारु और सचिव रोहित अग्रवाल ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। यह बैठक राजस्थान में आयोजित प्रथम प्रवासी सम्मेलन के संदर्भ में हुई, जिसमें दुनिया भर से 3000 से अधिक प्रवासी शामिल हुए। राज्य सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया।

बैठक में राजस्थान के 79 प्रकार के खनिज संसाधनों और उनमें निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि खनिजों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी और झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स को भी भेजी जाएगी, ताकि झारखंड के उद्यमी औद्योगिक अवसरों का लाभ उठा सकें।

अजय मारु ने दिल्ली एयरपोर्ट से राजस्थान सीमा पर ग्रीनफ़ील्ड शहर विकसित करने का सुझाव दिया, जिससे दोनों राज्यों में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर तैयार हों। बैठक में प्रवासी समुदाय द्वारा धर्मशाला, स्कूल और सामाजिक ढाँचे विकसित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

Related posts

पूर्व सांसद सुनील महतो की बेटी अंकिता महतो का निधन, हेमन्त सोरेन व कल्पना सोरेन ने पार्थिव शरीर पर किया माल्यार्पण

admin

वेदांता नंदघर व एनडीडीबी मिलकर देंगे एक लाख बच्चों को ‘शिशु संजीवनी’ पोषण आहार

admin

एगारकुंड: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षा और स्वच्छता पर दिए निर्देश

admin

Leave a Comment