झारखण्ड राँची

राजीव कुमार सिन्हा ने सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभाला

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : राजीव कुमार सिन्हा ने सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) में निदेशक (तकनीकी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्होंने बीसीसीएल, सीसीएल और सीएमपीडीआई में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

राजीव कुमार सिन्हा ने 1990 में आईआईटी (आईएसएम), धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और बीसीसीएल के कुसमुण्डा एरिया से अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 1995 में उन्होंने आईएसएम-धनबाद से ही पर्यावरण इंजीनियरिंग और विज्ञान में एमटेक की उपाधि प्राप्त की।

खनन और पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में 34 वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ उन्होंने खुली और भूमिगत खदानों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सफल नेतृत्व किया है। उनके अनुभव और नेतृत्व से सीएमपीडीआई तथा संपूर्ण कोयला उद्योग के और सशक्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा के तत्वावधान में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

admin

ईएसएल सीएसआर के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 ग्रामीणों को मिला निःशुल्क इलाज और परामर्श

admin

सुनील साहू 500 समर्थकों संग राजद में शामिल, पार्टी ने किया भव्य स्वागत

admin

Leave a Comment