झारखण्ड बोकारो राजनीति

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बोकारो कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, उमेश गुप्ता बोले – उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता


बोकारो (ख़बर आजतक): भारत में संचार क्रांति के जनक और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बोकारो हवाई अड्डा के समीप स्थित राजीव गांधी चौक पर आयोजित हुआ।

सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता ने कहा, “राजीव गांधी का राष्ट्र के लिए योगदान और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी और देश को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया।”

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी के कार्यकाल में मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई, पंचायती राज को मजबूत किया गया, आईटी और टेलीकॉम क्रांति, कंप्यूटरीकरण, शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण सहित कई परिवर्तनकारी कदम उठाए गए।

राजीव गांधी ने नई शिक्षा नीति, स्वास्थ्य नीति, आवास नीति, सिंचाई नीति जैसी कुल 11 प्रमुख नीतियाँ बनाईं और पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता, बाढ़ नियंत्रण, दुग्ध उत्पादन जैसे क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी मिशन की शुरुआत की।

इस अवसर पर बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह, इंद्रदेव पासवान, अशोक मिश्रा, सत्येंद्र यादव, कमरुल हसन, जितेंद्र यादव, बनमाली बाउरी, शिबू यादव, आफताब आलम, प्रदीप रजक, बाबूलाराम, देवेंद्र तिवारी, प्रेम राय, अजय शर्मा, नेहा यादव, पूनम यादव, आशा देवी, रमेश राय, रामबाबू, मनोज वर्मा, रफीक अंसारी, सुधीर जायसवाल, राजाराम गुप्ता, भारत रावत, नागेंद्र चौधरी, बैजनाथ जायसवाल, प्रशांत बाउरी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

महिला सशक्तिकरण की दिशा प्रधानमंत्री ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: आशा लकड़ा

admin

आदिवासी समाज के लोगो का धर्मान्तरण कराने की कोशिश आरएसएस और भाजपाई लोग कर रहे है : विजय शंकर

admin

धनबाद : लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है:सिविल सर्जन

admin

Leave a Comment