झारखण्ड बोकारो

राजेन्द्र महतो इंटर स्कूल में IMA द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, डॉक्टर्स ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक): राजेन्द्र महतो इंटर स्कूल परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद सहित IMA से जुड़े 20 से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए पौधारोपण किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अनेन्जय, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रतन केजरीवाल, डॉ. रायन केजरीवाल, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. अवनीश श्रीवास्तव, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. रानी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. आलोक, डॉ. अमन श्रीवास्तव, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. निरुपमा सिंह, डॉ. वर्षिणी, डॉ. अनुपमा, डॉ. संचिता एवं डॉ. कौशिक दास शामिल रहे।

IMA अध्यक्ष डॉ. अनेन्जय ने कहा कि पर्यावरण को बचाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है और चिकित्सा जगत को भी इस दिशा में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि चिकित्सकों का दायित्व समाज और प्रकृति दोनों के प्रति है।

कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से IMA का धन्यवाद किया गया और छात्रों से भी वृक्षों की देखभाल की अपील की गई।

Related posts

राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बना झारखण्ड राज्य का सबसे पहला सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

admin

हमें गांधी जी द्वारा पढ़ाए गए सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए : प्रकाश लाल सिंह

admin

लव जिहाद : तबाह होने बच गई एक नाबालिग बेटी की जिंदगी, जानिए क्या है मामला

admin

Leave a Comment