झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप ने किया 9.2 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

हर सुख-दुःख में रहूँगा खड़ा: राजेश कच्छप

नितीश_मिश्र

राँची/नामकुम(खबर_आजतक): खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने प्रखंड अंतर्गत करकट्टा नदी तुन्जू नाला से दशमाइल गुंदू तक बनने वाले सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। लगभग एक दर्जन गाँवों को जोड़ने वाली 9.24 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल खूँटी के द्वारा ₹24.84 करोड़ की राशि से सड़क के चौड़ीकरण, मरम्मती एवं पुल पुलिया निर्माण किया जाएगा। इस दौरान शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम में विधायक ग्रामीणों से रुबरु हुए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे, प्रखंड अंचल कार्यालय में होने वाली समस्या सहित अन्य परेशानियों को रखा।

विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि पुल एवं सड़क की माँग के लिए ग्रामीण काफी वर्षों से संघर्षरत थे। मैंने वादा किया था आज पुरा हुआ। उन्होने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए 6.80 करोड़ रुपए आवंटित हो चुका है। कहा हर सुख-दुःख में खड़ा हूँ। जल्द एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास होगा।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, ज़िप सदस्य रीता होरो, हुडवा मुखिया शिवचरण कच्छप, सोदाग मुखिया पतरस तिर्की, डूंगरी मुखिया जीता कच्छप, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, माधो कच्छप, करना मुंडा, गुरुसहाय मुण्डा, मंगल मुंडा, मोतीलाल मुंडा, चामरा भोगता, तेलोस्फोर मिंज, मंगरा कच्छप, पंचू तिर्की, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, कल्याण लिंडा, मंगल मुंडा आदि उपस्थित थे।

Related posts

सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवक मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

admin

बरलंगा-नेमरा से कसमार भाया पिरगुल पथ निर्माण कार्य बाधित करने का आरोप

admin

रांची में ISIS से जुड़ा संदिग्ध बोकारो निवासी अशहर दानिश गिरफ्तार, एटीएस-Delhi Police की संयुक्त कार्रवाई

admin

Leave a Comment