झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप ने नौ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान की राशि सौंपी

नितीश_मिश्र

राँची/नामकुम(खबर_आजतक): खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष के तहत खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 09 व्यक्तियों को कुल ₹5,65,000/- का लाभ दिलाया गया जिसकी रविवार को विधायक के आवास लुपुंग टोली मे विधायक राजेश कच्छप के हाथों लाभुकों को चेक सौंपा गया।

इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जनता के हर सुख दुःख में मैं एवं हमारी सरकार खड़ी है। जनता के हर समस्या के सामाधान का प्रयास करूँगा। आज निम्नलिखित लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया। मनोरमा पाण्डेय, टाटीसिलवे 50,000/-, मोहरी देवी, चिलदाग 1,00,000/-, संजय कुमार सिंह, बुकबुका 1,00,000/-, विरेन्द्र कुमार धुर्वा 50,000/-, निकोदिम भुटकुंवार डोकाद 50,000/- श्रवण कुमार नायक कुच्चू 40,000/-, मिनी देवी करमा 75,000/-, रुत खलखो, टुटीहारा 50,000/- तथा गुलशन कुमार धुर्वा 50,000/- दिया गया।

इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष विजय टोप्पो, ओरमांझी प्रखण्ड महिला अध्यक्ष अनीता देवी, अनगड़ा प्रखण्ड महिला अध्यक्ष सरिता देवी, रेशमा देवी, समीम अंसारी, दशरथ पहान, पंचु तिर्की, बबलू लकड़ा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक उपस्थित थे।

Related posts

सिख समाज से माफी माँगे राहुल गाँधी: गुरविंदर सिंह सेठी

admin

राबड़ी देवी संग लालू यादव पहुँचे देवघर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

admin

सरला बिरला में तिरंगा यात्रा आयोजित

admin

Leave a Comment