Uncategorized

राजेश कच्छप ने रखी दो आधारशिला

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नामकुम प्रखण्ड में खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्राम सपारोम में तालाब के दोनों तरफ 350 फीट गार्डवाल का निर्माण लागत 23,92,600/- रुपये एवं नामकुम प्रखण्ड सह अंचल परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी/पर्यवेक्षीय/तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास तथा प्रखण्ड परिसर का विकास विविध निर्माण लागत 4,93,31,301/- रुपये कार्य की आधारशिला विधि विधान से किया।

इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभात भूषण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, विजय टोप्पो, मंगरा कच्छप, अरविंद लोहार, सरस्वती देवी, नन्हे कच्छप, रोज लकड़ा, जीता कच्छप, पतरस तिर्की, संदीप तिर्की, माधो कच्छप, रमेश पाण्डेय, मेरी तिर्की, सुनील उराँव, अंजू लकड़ा, रेनू कुमारी, निर्मला गाड़ी, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक उपस्थित थे।

Related posts

शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारो का जखीरा समेत कार बरामद, एक अपराधी भी गिरफ्तार

admin

पूर्व मंत्री और आजसू नेता रामचंद्र सहिस की माता के निधन पर शोक

admin

Asia Cup 2023: रमीज राजा की गीदड़ भभकी, PCB अध्यक्ष ने एशिया कप को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

Leave a Comment