Uncategorized

राजेश कच्छप ने रखी दो आधारशिला

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नामकुम प्रखण्ड में खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्राम सपारोम में तालाब के दोनों तरफ 350 फीट गार्डवाल का निर्माण लागत 23,92,600/- रुपये एवं नामकुम प्रखण्ड सह अंचल परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी/पर्यवेक्षीय/तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास तथा प्रखण्ड परिसर का विकास विविध निर्माण लागत 4,93,31,301/- रुपये कार्य की आधारशिला विधि विधान से किया।

इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभात भूषण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, विजय टोप्पो, मंगरा कच्छप, अरविंद लोहार, सरस्वती देवी, नन्हे कच्छप, रोज लकड़ा, जीता कच्छप, पतरस तिर्की, संदीप तिर्की, माधो कच्छप, रमेश पाण्डेय, मेरी तिर्की, सुनील उराँव, अंजू लकड़ा, रेनू कुमारी, निर्मला गाड़ी, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक उपस्थित थे।

Related posts

वकीलों की योजनाएं लागू हो: सुधीर श्रीवास्तव

admin

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने से हेतू पाँच जोन में बँटा राँची, प्रभारी नियुक्त

admin

राजेश कच्छप ने लदनापीड़ी गाँव में मैदान समतलीकरण व चबूतरा निर्माण का किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment