गढ़वा, पलामू एवं दुमका जिला के बच्चे भी होंगे शामिल
नितीश मिश्र, बोकारो
राँची (खबर आजतक) : राज्यपाल संतोष गंगवार को बाल कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया साथ ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई। राज्यपाल संतोष गंगवार ने पूरे आयोजन समिति को शुभकामना दिया एवं हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।
प्रवक्ता बादल सिंह ने कहा कि बाल कांवड़ यात्रा को लेकर सभी लोगो मे काफी उत्साह दिख रहा है सिर्फ राँची ही नही दूर जिलों के बच्चे भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
बताते चले कि बाल काँवड़ यात्रा बहुत ही अनोखा धार्मिक यात्रा हैं जो पूरे झारखण्ड में सिर्फ पहाड़ी मन्दिर में आयोजित किया जाता हैं जिसमे 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे अपने नन्हे नन्हे कदमो से पैदल नक्षत्र वन (राजभवन के समीप) से जल लेकर रातू रोड चौक होते हुए पहाड़ी मन्दिर महाकाल बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। बच्चों को भगवा वस्त्र, काँवड़, लोटा के अलावा जलाभिषेक के उपरांत उन्हें गिफ्ट, स्नैक्स पैकेट, रेन कोट, फ़्रूट्स , पेंसिल बॉक्स आदि उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सनातन धर्म और हमारी सभ्यता संस्कृति के बारे में कुछ जानकारी हो यह एक छोटा सा प्रयास है।