झारखण्ड राँची

राज्यपाल ने एसबीयू में “स्वर्णिम भारत एक्सपो – 2025” का किया शुभारंभ

स्वर्णिम भारत एक्सपो – 2025 केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि ज्ञान, नवाचार, कौशल विकास व आधुनिकता का संगम: राज्यपाल

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): राज्यपाल संतोष गंगवार ने सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित “स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025” का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि ज्ञान, नवाचार, कौशल विकास और आधुनिकता का संगम है। उन्होंने बताया कि इसमें कृषि, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर और आईसीएमआर जैसे संस्थानों की भागीदारी को सराहा और चंद्रयान-3 व आदित्य एल-1 जैसी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के मंत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि विकसित भारत @2047 में युवाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह एक्सपो युवाओं को नवाचार और राष्ट्र-निर्माण की ओर प्रेरित करेगा।

Related posts

अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किए गए सुप्रसिद्ध व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल

admin

गोमिया : स्वागत सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

Leave a Comment