राज्यपाल 18 अक्तूबर (चतुर्थी) को करेंगे पंडालों का भ्रमण और उद्घाटन
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन एवं झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता सह जल – संसाधन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मिला, स्मृति चिन्ह के रुप में समिति ने माँ दुर्गा की प्रतिमा और माता की चुनरी भेंट की।
राज्यपाल ने राजभवन में सांसद संजय सेठ की अगुवाई में सभी समितियों से मिलने के पश्चात प्रदेशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माँ दुर्गा के आशीर्वाद से प्रदेशवासियों की सारी मनोकामना पूर्ण हो, झारखंड प्रदेश निरंतर तरक़्क़ी की राह पर अनवरत आगे बढ़े, साथ ही उन्होंने कहा की राँची की प्रसिद्ध दुर्गा पूजा देखने के लिए मैं उत्सुक हूँ, अतः माँ के दर्शन के लिए तथा पूजा पंडाल भ्रमण के लिए अवश्य आऊँगा ।
वहीं दूसरी तरफ़ समिति पेयजल एवं स्वच्छता सह जल -संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास में मिला और पूजा के सफल संचालन हेतू विभिन्न विषयों को लेकर समिति ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने समिति के सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि पूजा के आयोजन में किसी तरह की असुविधा न हो यह हम अपने स्तर पर सुनिश्चित करेंगे, पूजा के दौरान पेयजल आपूर्ति तथा पानी की समस्या को लेकर उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फोन पर ही आवश्यक कार्यों को समय से पूरा करने के लिए आदेश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता सह जल – संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने समिति के सभी सदस्यों को दुर्गा पूजा की बधाइयाँ देते हुए मिठाइयाँ खिलाई तथा समिति के साथ-साथ सभी राँचीवासियों को आगामी दुर्गा पूजा की ढ़ेरों शुभकामनाएँ भी दी।
इस कार्यक्रम के दौरान राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, मुनचुन राय, मनोज गुप्ता, कुंदन सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, अरविंद शाह, आलोक साहू, रमेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, मनीष श्रीमाली, सुजीत सिंह, निशांत यादव, रोहित पांडेय, रवि मुंडा, सुजीत उपाध्याय, शुभम सिन्हा, ऋषभ अग्रवाल, विक्की शर्मा, साजन सिन्हा उपस्थित थे।