झारखण्ड बोकारो राजनीति

राज्यपाल से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग के संबंध में उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक): राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने के संबंध में भाजपा किसान मोर्चा बोकारो जिला कमिटी के द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बोकारो उपायुक्त को दिया गया.
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश राय ने कहा बताया कि राज्य में सूखे की आहट को देखते हुए निम्नलिखित विषयों पर महामहिम का ध्यान आकृष्ट का आग्रह किया गया है

ज्ञापन मे पूरे राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई है वहीँ प्रति एकड़ ₹10000 मुआवजा के रूप में किसानों कोदिए जाने के संबंध मे लिखा है इसके अलावे (#) प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को अविलंब चालू कराया जाए।
(#)पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर Kisan Credit card के तहत किसानों को 5 लाख ऋण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही पुराने ऋण की वसुली पर रोक लगे। (#)वैकल्पिक फसल योजना बनाई जाए तथा श्री अन्न ( मोटे अनाज ) का बीज किसानों को 100% अनुदान पर दिया जाए।(#) मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था हो। (#) दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 10 रूपए का प्रोत्साहन राशि दिया जाए। (#) कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ा जाए। (#) P M Kisan सम्मान निधि में EKYC तथा Land Seeding के काम में कैम्प लगाकर तेजी लाई जाए ताकि किसानों को प्रति वर्ष मिलने वाला 6000 रूपए आसानी से मिल सके।(#)खरीफ 2018 – 19 तथा 2019-20 का किसानों का फसल बीमा का क्लेम भुगतान अविलंब कराये जाने की मांग की गई है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा 2023- 24 का धान अधिप्राप्ति का लंबित राशि का भुगतान किसानों के खाते में भेजे जाने का जिक्र है
आज बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश राय, भाजपा जिला पदाधिकारी माथुर मंडल, जिला उपाध्यक्ष हरिपद गोप,जिला उपाध्यक्ष गणेश राय,जिला पदाधिकारी सपन सिन्हा,जिला पदाधिकारी सुनील सिंह,जिला पदाधिकारी कृष्णा महतो,जिला पदाधिकारी प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद राय,विकास महथा,किसान मोर्चा मंडल पदाधिकारी मंतोष राय विकी राय राजू गोस्वामी शामिल थे.

Related posts

एमजीएम स्कूल में सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो पदक विजेता खिलाड़ी का सम्मान

admin

सीसीएल स्वांग वाशरी के नए परियोजना पदाधिकारी से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल

admin

बोकारो में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया कारगिल विजय दिवस

admin

Leave a Comment