झारखण्ड राँची

राज्यपाल से मिला गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का शिष्टमंडल, खालसा सिरजना वैशाखी पर्व में उपस्थित होने हेतू किया आमंत्रित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): खालसा सिरजना दिवस वैशाखी पर्व जो कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड के तत्वाधान मे 13 अप्रैल को बहुत ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया जाएगा। इस संदर्भ मे गुरुद्वारा मेन रोड की प्रबंधक कमिटी एवं सदस्य वैसाखी पर्व मे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को मनोनीत करने के लिए राजभवन गए जिसमे सी पी राधाकृष्णन की ओर से 12 अप्रैल को सुबह के दीवान मे जो कि सुबह 5:30 बजे से 07 बजे तक होगा, इसमें पहुँचने की स्वीकृति दी है। गुरुद्वारा साहिब की ओर से राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को सिरोपा बुकीस और सिख इतिहास से संबंधित पुस्तक भेट की गई।

विज्ञापन

वैशाखी पर्व के मोके पर विशेष तोर पर रागी जत्था भाई दलबीर सिंह श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब वाले राँची पहुँच रहे है जो कि कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सरहुल के मोके पर गुरुद्वारा साहिब की ओर से चना शरबत का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, महासचिव गगनदीप सिंह सेठी, सह सचिव सुरजीत सिंह, एवं चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एवं राँची रेलवे के सदस्य सरदार नवजोत अलंग उपस्थित थे।

Related posts

8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद गला घोंट कर हत्या..

admin

बिरसा मुंडा हरित आम बागवानी के लाभुकों को मिला प्रशिक्षण

admin

बोकारो के सेक्टर 4 निवासी महिला की मौत के बाद ससुराल वाले घर बंद कर के हुए फरार

admin

Leave a Comment