झारखण्ड राँची

राज्यपाल से मिला राँची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, पत्रकारहित में राज्यपाल को सौंपा छःसूत्री माँग पत्र

राज्यपाल को दिया प्रेस क्लब आने का आमंत्रण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मुलाक़ात कर उन्हें छःसूत्री माँग पत्र सौंपा है। राज्यपाल को परेज़ क्लब द्वारा अंगवस्त्र और पौधा देकर अभिनन्दन किया गया। राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि झारखण्ड के पत्रकार कई चुनौतियों के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। राज्य बनने के लगभग 24 वर्षों बाद भी अबतक राज्य के पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं, जबकि दूसरे राज्यों ने इस दिशा में पर्याप्त उदारता दिखाई है। राजधानी राँची समेत पूरे राज्य के पत्रकारों को कई चुनौतियों के साथ काम करना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा तो की गई, लेकिन उसे अब तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है।

इस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का जिन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है उनमें पत्रकारों के लिए झारखण्ड में स्वास्थ्य और जीवन बीमा की योजना यथाशीघ्र लागू करवाने। पत्रकारों को आवास सुविधा हेतू जमीन चयन कर काॅलोनी डेवलप करवाने।
पत्रकार पेंशन योजना को सरलीकृत करवाने, ताकि अधिक से अधिक पत्रकार साथी लाभान्वित हो सकें। यह भी कहा गया है कि झारखंड सरकार द्वारा पत्रकारों को मेडिक्लेम हेतु आवेदन भरवाए गए थे और उनसे आंशिक पैसे भी ऑनलाइन ले लिए गए थे, लेकिन दो सालों के बाद भी मेडिक्लेम सुविधा का लाभ पत्रकारों को नहीं मिला, इसे लागू करवाया जाए। पत्रकारों को संकट में आर्थिक मदद पहुँचाने हेतू राँची प्रेस क्लब के काॅर्पस फंड में राजभवन की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान करने और अन्य राज्यों की तरह झारखण्ड राज्य में भी पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने हेतु सरकार को निर्देशित करने की माँगें प्रमुख रूप से शामिल थी।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को प्रेस क्लब आने का न्योता भी दिया जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार किया है। साथ ही राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातें विस्तार से सुनने के बाद समस्याओं के निराकरण हेतू हर सम्भव मदद का उन्हें भरोसा दिया।

इस प्रतिनिधिमण्डल में द राँची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकान्त, कार्यकारिणी सदस्य संजय सुमन, आरजे अरविन्द और चन्दन भट्टाचार्य शामिल थे।

Related posts

डीपीएस की प्रियाशा त्रिपाठी ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

admin

विभिन्न समस्यायों को लेकर बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर सेवा भवन के CGM को सौंपा ज्ञापन

admin

फूलचंद तिर्की ने आदिवासी एकता महारैली को राजनीतिक से प्रेरित बताया

admin

Leave a Comment