झारखण्ड राँची

राज्यपाल से मिले आईएचएम प्राचार्य डॉ भूपेश, दी क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएँ

नितीश मिश्र, रांची

राँची (ख़बर आजतक) : राज्यपाल संतोष गंगवार से आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ.भूपेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात कर क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामना दी। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य ने राज्यपाल को संस्थान की उपलब्धियाँ साझा करते हुए, 2024 में संस्थान को पूरे भारत वर्ष में इंडिया टुडे रैंकिंग में प्रथम मर्जिंग होटल मैनेजमेंट संस्थान, जीआरडीसी के रैंकिंग सर्वे में 6वें स्थान तथा कम्पटीशन सक्सेस रिव्यु में प्रथम स्थान, राज्य की स्थानीय एवं विलुप्त हो रहे व्यंजनों पर शोध करने हेतू दो दिवसीय “अंतरराष्ट्रीय शेफ सम्मेलन” एवं राष्ट्रीय कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन, राज्य की स्थानीय व्यंजनों एवम परंपराओं को एक मंच पर प्रस्तुत करने हेतू “कॉफी टेबल बुक” का प्रकाशन, झारखण्ड राज्य के पारंपरिक व्यंजनों को विश्व स्तर की पहचान दिलाने हेतू आईएचएम राँची द्वारा को झारखंड के स्थानीय मिलेट “मड़ुआ” को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतू “इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2023” में स्थापित कीर्तिमान जैसे विषयों के बारे में बताया।

इसके अलावा विशेष केंद्रीय सहायता योजना” के अंतर्गत जिला प्रशासन, लोहरदगा एवं आईएचएम राँची के बीच एमओयू से लोहरदगा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संस्थान के विभिन्न रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों मे दाखिला दिया जा रहा एवं पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात शत प्रतिशत रोजगार भी मुहया कराया जा रहा है।

साथ हीं बताया कि होटल एवं पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में यह संस्थान विद्यार्थियों को त्रिवर्षीय बी.एससी इन हॉस्पिटैलिटी और होटल एमिनिस्ट्रेशन तथा डिप्लोमा एवं क्राफ्ट्समेनशिप पाठ्यक्रम में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ देश-विदेश में शतप्रतिशत रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है।

Related posts

बुद्धिष्ट मिशन में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

admin

पेटरवार पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

admin

आरयू परिसर में मनाई गई धरती आबा भगवान बिरसा का पुण्यतिथि

admin

Leave a Comment