झारखण्ड राँची

राज्यपाल से मिले राधाकृष्ण किशोर

नीलाम्बर-पीताम्बर की गुणवत्ता व अनियमितता संबंधी जाँच हेतू प्रकट किया आभार

राँची(नितीश मिश्र): राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष गंगवार से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज भवन में भेंट की तथा राज्यपाल को नीलाम्बर-पीताम्बर, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितता संबंधी जाँच कराने हेतू आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर उन्होंने जाँच में दोषी पाए गए प्रभारी कुलसचिव, Dean Student Welfare, सी०सी०डी०सी० एवं Proctor आदि दोषी अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतू पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितताओं संबंधी अन्य विषयों की स्वतंत्र एजेंसी से जाँच कराने हेतू आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को राज्यपाल के समक्ष राधाकृष्ण किशोर द्वारा 13 फरवरी को नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता के संदर्भ में शिकायत की गई थी। राज्यपाल ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 3 सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया, जो स्थल निरीक्षण कर विभिन्न विसंगतियों की जाँच कर राज्यपाल के समक्ष अपना प्रतिवेदन समर्पित किया।

प्रतिवेदन के अनुसार, निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाया गया तथा संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया है।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने राज्यपाल को राज्य के 2024-25 के राजस्व संग्रहण एवं राज्य के विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

Related posts

सपा के प्रखण्ड अध्यक्ष शंभु यादव के नेतृत्व में राजद छोड़ सैकड़ो लोगों ने सपा का दामन थामा

admin

भाजयुमो महानगर ने किया युवा संवाद का आयोजन

admin

युवाओं ने थामा झारखंड पार्टी का दामन, बोले अशोक भगत ‐ “झारखंड पार्टी की बुनियाद व आधार युवाओं की भागीदारी से मजबूत हो रहा है”

admin

Leave a Comment