झारखण्ड राँची

राज्यपाल से मिले लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल के शिष्टमंडल, राज्यपाल ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की और आगामी सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन लिया। वहीं अध्यक्ष अमित शर्मा और चार्टर अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल के नेतृत्व शामिल प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के क्रम में क्लब के वर्तमान सत्र 24-25 में किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी और अपनी भावी योजनाएँ भी राज्यपाल से साझा की। इस अवसर पर पर क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने सामाजिक कार्यों में क्लब की प्रतिबद्धता का संकल्प दोहराते हुए समाज सेवा के हर क्षेत्र में बढ़ – चढ़कर गतिविधियों का आयोजन करने की बात कही।

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में जरूरमंदों के बीच खिचड़ी वितरण के प्रयास की राज्यपाल संतोष गंगवार ने सराहना की और इसे जनहित में उपयुक्त बताया। लोगों की सेवा के उद्देश्य से राज्यपाल ने क्लब द्वारा निरंतर ऐसे प्रयासों को करने के लिए भी प्रेरित किया और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस प्रतिनिधिमंडल मे उपाध्यक्ष सोनल अग्रवाल, खुशबु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल शामिल हुए।

Related posts

निर्वाचन के दौरान सभी चेकपोस्टों पर प्रत्येक वाहनों की होगी जांच

admin

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

Leave a Comment