झारखण्ड राँची

राज्यपाल से संजय सेठ ने की शिष्टाचार मुलाकात, समसामयिक मुद्दों पर हुई चर्चा

नितीश मिश्र, राँची
रांची (ख़बर आजतक
): रांची के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें राज्य से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर राज्य की विधि-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, तथा सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। संजय सेठ ने राज्यपाल को रांची संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी तथा जनभावनाओं से अवगत कराया।

राज्यपाल ने भी जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने सामाजिक समरसता, शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुलाकात के अंत में संजय सेठ ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार जताया।

यह मुलाकात राज्य और केंद्र के बीच समन्वय और विकास के साझा संकल्प को और मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related posts

सीएमपीडीआई में एनसीओईए द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

admin

दिव्यम फाउंडेशन ने किया स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती का आयोजन

admin

जनजाति मोर्चा ने फूँका चुनावी बिगुल केंद्र एवं राज्य में बहुमत के साथ खिलेगा कमल: शिवशंकर उराँव

admin

Leave a Comment