झारखण्ड राँची

राज्यसभा सांसद खीरु महतो हुए रेलवे स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में शामिल, चैनपुर, गोला और बोकारो थर्मल में रेल आरओबी की माँग की।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य खीरू महतो शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित रेलवे स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक संसद भवन की एनेक्सी में सम्पन्न हुई। इस बैठक कमिटी के सभापति राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रेल बोर्ड के चैयरमेन ए. के. लोहाटी समेत बोर्ड के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में खीरू महतो ने झारखण्ड राज्य के रामगढ़ ज़िला के चैनपुर, गोला और बोकारो थर्मल में रेल आरओबी (ओवरब्रिज) की माँग की। उन्होंने कहा कि यह काफ़ी समय से लम्बित है। स्थानीय लोग उक्त स्थानों पर रोज़ाना घंटों जाम में फँसे रहते है। उन्होंने रेलवे स्टाफ़स से ड्यूटी ऑवर से अधिक कार्य लेने की बात भी बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष रखी और कहा इसमें सुधार हेतु नई नियुक्तिया आमंत्रित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व कनीय अभियंता के पद पर दस हज़ार लोगों की बहाली निकाली गयी थी मगर सात-आठ हज़ार को ही नियुक्ति पत्र दिया गया। शेष अभ्यर्थियों का मेडिकल भी हो चुका मग़र नियुक्ति नही हुई, इसे जल्द पूरी की जाए। उन्होंने यात्री सुविधाओं की माँगों को भी विशेष रूप से उठाया।

इस दौरान खीरू महतो के आग्रह पर सभापति राधा मोहन सिंह ने रेल बोर्ड के चैयरमैन को कहा की वह सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देशित करें की वह समय समय पर स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक कर समस्याओं का हल करें।

Related posts

निशुल्क दंत शिविर का आयोजन कर स्कूली बच्चों को दी गई जानकारी

admin

बीएसएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

admin

राँची शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता कार्य दिवस के दिन बिजली संबंधी किसी भी विपत्र के जमा कर सकते है शिकायत संबंधी आवेदन: डीएन साहू

admin

Leave a Comment