झारखण्ड राँची राजनीति

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने ली शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन (गुरुजी) के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होंने पहले नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से गुरुजी की स्थिति के बारे में जानकारी ली, तत्पश्चात नई दिल्ली स्थित न्यू झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

डॉ. माजी ने जानकारी देते हुए कहा कि, “गुरुजी की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है और हम सब आशा करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर लौट आएँगे।”

गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के लिए कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि भी अस्पताल में पहुंचे। इनमें सांसद नलिन सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद विजय हांसदा, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीर साहब सहित कई माननीय विधायक उपस्थित रहे।

सभी ने गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति राज्य की राजनीति और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

Related posts

बोकारो में अपराध का कहर: एक और युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

admin

कोल्हानवासियों को मिलेगी बड़ी राहत! राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री से बड़बील-राँची फास्ट मेमू ट्रेन शुरू करने का किया आग्रह

admin

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment