झारखण्ड राँची

राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी को विभिन्न पूजा समितियों ने किया आमंत्रित

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के आवास पर श्री गणेश पूजा राँची महानगर जिलाअध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में राँची शहर की विभिन्न गणेश पूजा समितियों ने अंगवस्त्र और निमंत्रण पत्र देकर अपने-अपने पूजा पंडालों में आमंत्रित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी को भी सादर आमंत्रित किया गया।

सांसद डॉ. महुआ माजी ने सभी समितियों से एक-एक कर मुलाकात की और उनके कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी समितियाँ आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी असुविधा में वे साथ खड़ी रहेंगी और प्रत्येक पूजा पंडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश से शहरवासियों की सुख-शांति की कामना करेंगी।

मौके पर गणेश पूजा राँची महानगर जिला, भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति, श्री गणेश पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड, मंगल मूर्ति क्लब, श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति, श्री गणेश पूजा महोत्सव नारायणी गरुड़ सेना, न्यू काली पूजा परिसर डोरंडा, महादेव पूजा समिति नगड़ा टोली गणेश पूजा समिति मेन रोड, साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया सहित अन्य पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

हेमन्त व कल्पना पहुँचे रिम्स, बिरसा मुण्डा के वंशज मंगल मुण्डा के स्वास्थ्य की ली जानकारी

admin

देशभर में 5 लाख से अधिक निजी विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करता है पासवा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

झारखण्ड में पहली बार होने जा रहा है राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता : आलोक दूबे

admin

Leave a Comment