झारखण्ड राँची

राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी को विभिन्न पूजा समितियों ने किया आमंत्रित

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के आवास पर श्री गणेश पूजा राँची महानगर जिलाअध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में राँची शहर की विभिन्न गणेश पूजा समितियों ने अंगवस्त्र और निमंत्रण पत्र देकर अपने-अपने पूजा पंडालों में आमंत्रित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी को भी सादर आमंत्रित किया गया।

सांसद डॉ. महुआ माजी ने सभी समितियों से एक-एक कर मुलाकात की और उनके कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी समितियाँ आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी असुविधा में वे साथ खड़ी रहेंगी और प्रत्येक पूजा पंडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश से शहरवासियों की सुख-शांति की कामना करेंगी।

मौके पर गणेश पूजा राँची महानगर जिला, भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति, श्री गणेश पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड, मंगल मूर्ति क्लब, श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति, श्री गणेश पूजा महोत्सव नारायणी गरुड़ सेना, न्यू काली पूजा परिसर डोरंडा, महादेव पूजा समिति नगड़ा टोली गणेश पूजा समिति मेन रोड, साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया सहित अन्य पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

आईटी उप समिति द्वारा बनाए गए ऑफिशियल यूटयूब चैनल को अध्यक्ष किशोर मंत्री ने किया लॉन्च, साइबर सिक्योरिटी पर भी हुई चर्चा

admin

जयराम होंगे जेएलकेएम से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी

admin

गरीबी के दंश झेल रहे पारा शिक्षक, सरकारी महकमों से ना उम्मीद,अब मदद के लिए लगाई गुहार

admin

Leave a Comment