झारखण्ड राँची राजनीति

राज्य के 14 फीसदी मुसलमान सियासी हासिए पर, सिर्फ वोट बैंक समझती है जेएमएम काँग्रेस: अब्दुल मोबिन रिजवी

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): राँची के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रिजवी ने कहा कि राज्य में मुसलमानों को आबादी 14 फीसदी से अधिक है, फिर भी प्रमुख राजनितिक दल मुसलमानों को चुनाव में उतारने से परहेज करती है. इन्हे सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए . मौजूदा गठबन्धन की सरकार पर निशाना साधते हुए मोबिन रिजवी ने कहा कि झारखण्ड के मुसलमान मॉब लिंचिग का शिकार होते है. अपराधी न तो पकड़े जाते है और ना ही सरकार उनके परिजनो को मुआवजा देती है. राज्य में सर्वाधिक मॉब लिंचिंग की घटनाएँ 2016 से 2021 के बीच हुई है. अभी एक सप्ताह पहले ही कोडरमा में मौलाना सहाबुद्दीन लिंचिग का शिकार हुए. अपराधी अब भी पकड़ से बाहर है. उर्दू शिक्षको की बहाली का भी राज्य सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है.

इस दौरान अब्दुल मोबिन रिजवी ने कहा कि राज्य में 28 विधानसभा सीट एसटी रिजर्व है. फिर भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी और हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सामन्य सीट से चुनकर आते है. एनडीए हो या इंडी गठबन्धन किसी की भी सरकार हो 24 वर्षो से खनिज संपदा की सिर्फ लूट हुई है.

बता दे अब्दुल मोबिन रिजवी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके है और डुमरी विधानसभा से कई बार चुनाव लड़ चुके है.

Related posts

स्व दुर्गा सोरेन की जयंती पर आदमकद प्रतिमा का अनावरण

admin

सीएमपीडीआई में मनोज कुमार ने किया ध्‍वजारोहण

admin

पेटरवार में शान के साथ निकला तिरंगा यात्रा, नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर घर-घर तिरंगा को सार्थक करने सैकड़ो युवा निकले

admin

Leave a Comment