खेल झारखण्ड बोकारो

राज्य जूडो प्रतियोगिता के लिए बोकारो टीम घोषित

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड जूडो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय कैडेट और जूनियर झारखंड राज्य जूडो प्रतियोगिता का आयोजन रांची जूडो संघ के द्वारा आईबीएन पब्लिक स्कूल धुर्वा, रांची में दिनांक 3 और 4 अगस्त को किया जा रहा है बोकारो जूडो संघ के सचिव श्री राजीव सिंह ने बताया कि बोकारो जूडो संघ के द्वारा 52 सदस्य टीम घोषित की गई है चयनित खिलाड़ियों में


कैडेट बालक वर्ग में
ऋतुराज,शशांक शौर्य,संदीप कुमार साहू करण कुमार, राजवीर सिंह,जयंत कुमार, शुभम कुमार,आयुष कुमार, अयान अजहर,स्वास्तिक कुमार दिव्यांशु,हर्षवर्धन सिंह, आदित्य,आरव भारद्वाज, दीपेश कुमार,संदीप कुमार, आयुष प्रथम, प्रिंस कुमार,सती नाथ चक्रवर्ती
कैडेट बालिका वर्ग में
रिमझिम कुमारी सुरभि,चित्र, अनुप्रिया,आस्था पांडे,सिमरन कुमारी,अन शांडिल्य,तरन्नुम प्रवीण स्नेहा कुमारी,दीपशिखा, खुशी उपाध्याय
जूनियर बालक वर्ग में
आदर्श पांडे,प्रिंस कुमार श्रेयस बसु,आयुष राज पाठक,शुभम कुमार,देव कुमार,प्रियांशु राज सिंह,सक्षम कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार,मीत राज
जूनियर बालिका वर्ग में
आयुषी सिंह,पलक,आरती पांडे, जेबा नाज, अदिति सिंह, साक्षी श्रीवास्तव ,प्रीति कुमारी, प्राची कुमारी और टीम कोच चिन्मय कुमार एवं टीम मैनेजर नईम अंसारी टीम के साथ रहेंगे इस मौके पर बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद तथा संघ के पदाधिकारी में वासुदेव कुमार प्रवीण कुमार संतोष कुमार दत्ता अजीत कुमार सिंह धानांतर कुमार संजू कुमार ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं

Related posts

तुष्टिकरण की राजनीति से न समाज का और न ही राज्य का होगा भला: सुदेश महतो

admin

कहा सुख में रहे न रहे दुःख में संगठन कायस्थ परिवार के साथ खड़ा है : सीबी सहाय

admin

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

Leave a Comment