झारखण्ड राँची

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के विरोध में आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, सौंपा ज्ञापन

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के विरोध में आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि यह विधेयक संविधान की भावना के विपरीत, अलोकतांत्रिक और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर आघात करने वाला है। छात्र नेताओं ने कहा कि यह विधेयक न केवल छात्रों के अधिकारों का हनन करता है बल्कि उच्च शिक्षा संस्थानों की स्वतंत्र पहचान और लोकतांत्रिक ढाँचे को भी कमजोर करेगा।

वही, राज्यपाल ने छात्रों की चिंताओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मामले को संवैधानिक दायरे में रहते हुए पूरी गंभीरता से देखेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्तता की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता होगी।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, राँची जिलाध्यक्ष राजकिशोर महतो, प्रताप सिंह, राजेश सिंह, सक्षम झा आदि मौजूद रहे।

Related posts

टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति का काँग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने किया स्वागत

admin

आईएचएम में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन

admin

EZC Meeting: अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, ममता, सोरेन पहुंचे, नीतीश नहीं आए

admin

Leave a Comment