बोकारो (ख़बर आजतक): एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो में खेलो झारखंड के अंतर्गत झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित आयोजक गतका एसोसिएशन आफ झारखंड द्वारा तथा झारखंड सरकार द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रशांत कुमार ओझा के निर्देशन में गतका ओपन ट्रायल सफलता पूर्वक संपन्न हुआ इस ओपन ट्रायल में झारखंड के कई जिले जैसे बोकारो,धनबाद,लोहरदगा, जामताड़ा,हजारीबाग,कोडरमा ,रामगढ़,जमशेदपुर,पलामू, गिरिडीह इत्यादि से सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया सफल बच्चों में अदिति कुमारी,माया कुमारी,पलक परम,शांभवी कुमारी,निमिषा गुप्ता,ऋषिका कुमारी,अवनि कुमारी,श्रेयश्री, लक्ष्मी कुमारी,रिया सिंह,श्रेया परिरा,तनु कुमारी,साक्षी श्रीवास्तव,तृप्ति झा,जेबा नाज,एंजेल रानी,हर्षित कुमार, संजीव, देव कुमार,रणवीर कुमार ठाकुर, मीनमैं दास ,सात्विक पांडे, मोहन कुमार पांडे ,तरुण कुमार,हर्ष राज, फरहान कुरैशी, नमन कुमार मंडल, शौर्य शंकर, यशराज, जसमीत कुमार एवं वेदांत भारद्वाज शामिल है बोकारो गतका संघ के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों को 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय एसजीएफआई गतका प्रतियोगिता में भाग लेंगे खिलाड़ियों के चयन पर गतका एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सचिव विद्या कुमारी तथा कोऑर्डिनेटर पप्पू कुमार एवं अध्यक्ष केशव कुमार हारोडिया ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की