झारखण्ड बोकारो

राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बोकारो सर्किट हाउस में आपात बैठक

बोकारो (ख़बर आजतक) : आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राज्यअष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज बोकारो सर्किट हाउस में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किरण चंद्र बाऊरी ने की।

बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर जोर दिया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पी. के. लाला के निर्देशों को जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तक पहुँचाया गया।

प्रमंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सम्मेलन की सफलता संगठन की एकजुटता और भागीदारी पर निर्भर करेगी।

इस अवसर पर हजारीबाग प्रमंडलीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी, महासचिव आशीष माहाथा, प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश चौबे, कानूनी सलाहकार के के पाल, उपाध्यक्ष संजय माहाथा, जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी, महासचिव रूपचंद मुर्मू, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, प्रवक्ता सूरज पासवान, संजय पटनायक, कोषाध्यक्ष अताउद्दीन अंसारी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल को झारखंड में व्यापक बनाने की तैयारी, ये प्रमुख पार्टियों का मिल रहा समर्थन

admin

डॉ लंबोदर महतो ने डीएमएफटी घोटाले की सीबीआई जाँच की माँग की

admin

Leave a Comment