बोकारो के सेक्टर-3 में वसुंधरा परिवार ने सोल्लास मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
बोकारो (ख़बर आजतक) : श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को नगर के सेक्टर-3 स्थित वसुंधरा गली में वसुंधरा परिवार की ओर से विशेष आयोजन किया गया। वसुंधरा गली के बच्चों के लिए राधा कृष्ण रूप-सज्जा और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रूप-सज्जा में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण के वेश में आकर्षक रूप से सज-संवरकर भाग लिया। उनकी मनमोहक अदाएं, मुस्कान और रूप-श्रृंगार सबके लिए लुभावने बने रहे। वहीं, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर लाठी से मटकी को फोड़ने में जमकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में नारायणी सिंह, नंदिनी सिंह, शिव सोमेश, मनस्वी, श्रेया झा, आदित्य झा, रुद्र राज, ऋद्धि राज, श्रेयसी दास, मिष्टी दास, सान्वी कुमारी, युवराज कुमार आदि बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और जमकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के अलावा सभी प्रतिभागी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए। बच्चों ने मनभावन नृत्य की भी प्रस्तुति की।
मौके पर वसुंधरा परिवार के संस्थापक धनंजय चक्रवर्ती ने बच्चों को अपनी गौरवशाली भारतीय कला-संस्कृति व परंपरा से जोड़ने की दिशा में ऐसे आयोजनों पर बल दिया। अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। यह उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में आवश्यक है। कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में बालेश्वर सिंह, अंगद सिंह, गिरधर महतो, बिप्लव दास, संजय गोपाल, रूबी, खुशबू, अनामिका, रूपा, लक्ष्मी, रेणु, सुनीता, प्रियंका, चंदा, आशा, मोनी, अंकिता, वीणा, कंचन, सुलोचना सहित वसुंधरा गली के सभी महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।