रांची (ख़बर आजतक) : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल करमा परियोजना के बंद खदान में चाल धंसने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में निर्मल मुंडा, वकील करमाली, इम्तियाज खान और रामेश्वर मांझी शामिल हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने इसे सरकार की घोर लापरवाही और माफिया संरक्षित अवैध खनन का “खूनी परिणाम” बताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि गरीब, दलित और आदिवासी मजदूरों की हत्या है, जो भ्रष्ट व्यवस्था की देन है।
उन्होंने मांग की कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी माफियाओं और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख तथा घायलों को ₹5 लाख मुआवजा और मुफ्त इलाज दिया जाए। साथ ही पूरे अवैध खनन नेटवर्क की सीबीआई जांच कराई जाए।
श्री नायक ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अविलंब कार्रवाई नहीं की तो आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा।