झारखण्ड दुर्घटना हज़ारीबाग

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर

रिपोर्ट : विजय सिन्हा

रामगढ़ (ख़बर आजतक) : रामगढ जिले के कोठार फ्लाईओवर मोड़ पर आज एक अनियंत्रित ट्रेलर कार को टक्कर मारकर उसके ऊपर जा गिरा. हालांकि इस हादसे में कार सवार सभी पांच महिला, पुरुष और बच्चे बाल बाल बच गए. रांची से बोकारो की ओर जा रहे कार को पीछे से अनियंत्रित ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारा, फिर उसके ऊपर ही जा गिरा. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि कार में सवार महिला पुरुष व बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. दोनों गाड़ियों के पीछे चल रहा बाइकसवार भी टेलर से टकरा गया जिसके कारण बाइक पर बैठी महिला को गंभीर चोट लग गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पर रांची से बोकारो की ओर जा रही कार कोठार मोड़ के पास जैसे ही मुड़ने लगी वैसे ही पीछे से अनियंत्रित ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर कार के ऊपर ही जा गिरा, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोग गाड़ी के अंदर फस गए.

ट्रेलर में लदा चदरा का रोल सड़क पर बिखर गया, जिससे पीछे से आ रहा बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गया. जिसमें बाइक सवार महिला को गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद राहगीरों ने कार में फंसे सभी पांचों महिला पुरुष को काफी मशक्कत कर कार से बाहर निकाला. घायल बाइक सवार महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
मौके पर पुलिस पहुंची और सड़क पर बिखरे लोहे के चदरा रोल को हटाया. करीब 5 घंटे के प्रयास के बाद भारी भरकम लोहे के रोल को हटाया जा सका. ट्रेलर सड़क के बीचो-बीच पलटा हुआ था जिसके कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 करीब 1 घंटे रोड क्लियर कराने के दौरान जाम हो गया.

Related posts

पलामू में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा

admin

सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना शिविर का उद्देश्यः सुनील वर्णवाल

admin

ईएसएल पर्यावरण की देखभाल के प्रति है संजीदा, 2024-25 में डेड लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

admin

Leave a Comment